फर्जी वेबसाइट बनाकर फ्रॉड करने वाले दो अंतर्जनपदीय युवक गिरफ्तार


उप संपादक शत्रुघ्न प्रजापति
महराजगंज। पुलिस अधीक्षक सोमेन्द्र मीना के निर्देशन में तथा नोडल अधिकारी साइबर क्राइम थाना/अपर पुलिस अधीक्षक आतिश सिंह के पर्यवेक्षण में चलाये जा रहे साइबर फ्राड/वांछित अभियुक्त की गिरफ्तारी कार्यवाही करते हुए क्षेत्राधिकारी फरेन्दा अनिरुद्ध कुमार व प्रभारी निरीक्षक साइबर क्राइम थाना सजनू यादव के नेतृत्व में दिनांक 07/11/2024 को वांछित अभियुक्तगण हिमान्चल वर्मा पुत्र अमरजीत वर्मा और अमरजीत वर्मा पुत्र स्व0 राममिलन वर्मा को ग्राम प्रतापपुर थाना कुरेभार जनपद सुल्तानपुर से गिरफ्तार किया गया। जनपद सुल्तनापुर में सोलर प्लान्ट के डिस्ट्रीब्युशन शीप गोरखपुर मण्डल के लेने के लिए आनलाइन सर्च करने पर टाटा सोलर प्लान्ट सुल्तानपुर के वेबसाइट की तरह फर्जी वेबसाइट बनाकर गुगल पे होस्ट किये है तथा गुगल पर सर्च करने पर वेबसाइट खुल जाता है तथा उसमें आनलाइन डिस्ट्रीब्युशन शीप फार्म आ जाता है जिसको आनलाइन फार्म फिल करने के बाद अभियुक्तो द्वारा भरे हुए फार्म का जिक्र करते हुए विभिन्न प्रकार के चार्ज के नाम पर फर्जी खातो में अभियुक्त द्वारा 1201770.00 रूपये का फ्राड किया गया तथा अभी भी 4000000.00/- रूपये की मांग की जा रही थी। जिस पर वादी को शक हुआ जिसपर तहरीर के आधार पर मु0अ0सं0 25/2024 धारा 319(2),318(4)/ 336(3)/338/340(2),61(2) बीएनएस व 66(डी) आईटी एक्ट साइबर क्राइम थाना पर अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्तो को जेल भेजा जा रहा है। अभियुक्तों के पास से 3 पासबुक(पं0 बंगाल राज्य के,5 चेकबुक (4 पं0 बंगाल राज्य),2 एटीएम,1पैनकार्ड,4 रेलवे टिकट गया पटना बिहार राज्य के व 2 मोबाईल सैमसंग किपैड व एंड्रॉयड मय सिम कार्ड व 500 रूपया नगद बरामद किया गया।