नौगढ़-सोनभद्र मुख्य मार्ग पर घर लौटते वक्त एक गंभीर दुर्घटना


ब्यूरो चीफ शोएब
चंदौली:जिले के नौगढ़-सोनभद्र मुख्य मार्ग पर मंगलवार को देर रात मे मधुपुर निवासी श्रीप्रकाश अपने जान-पहचान के यहाँ से एक तेरही के कार्यक्रम मे से रात को लौट रहा था। मरवटिया मोड़ के पास मोटरसाइकिल अचानक अनियंत्रित होकर गड्ढे में पलट गई। जिसे सर और नाक पर काफ़ी चोट आयी है। चोट लगने के कारण वो किसी को कुछ बता नहीं पर रहा था। रास्ता सुनसान होने के कारण श्री प्रकाश घायल अवस्था में काफी देर तक पडा रहा।उसके बाद में,वहां से गुजर रहे राहगीरों ने उसे देखा और तुरन्त 108 नंबर पर कॉल कर के एम्बुलेंस को बुलाकर तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। नौगढ़ थाने की पुलिस भी मौके पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में डॉक्टर सत्य प्रकाश सिंह ने उनका प्राथमिक उपचार किया,लेकिन सिर और नाक में गंभीर चोटों के कारण उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। उसके बाद लोग आना-फान मे जिला अस्पताल लेकर भागे।