महराजगंज
एंटी रोमियो की टीम ने बच्चों को 1090 हेल्पलाइन के माध्यम से शोषण के विरुद्ध किया सजग


इन्द्रेश कुमार पटेल सहायक ब्यूरो
महराजगंज। 12 नवम्बर 2024 को नगर स्थित श्री हंस आदर्श लघु माध्यमिक विद्यालय विस्मिल नगर में एंटी रोमियो की टीम ने 1090 हेल्पलाइन के माध्यम से बच्चों को शोषण के विरुद्ध सजग की। इस कार्यक्रम के अन्तर्गत बच्चों को बताया गया कि कहीं से कोई भी व्यक्ति किसी भी छात्र/छात्रा के साथ अन्याय करता है,तो वे1090 हेल्पलाइन के माध्यम से अपनी सुरक्षा कर सकते हैं। इसके लिए टीम हमेशा उनके साथ है। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य बेचू दास,सभी शिक्षक/शिक्षिकाओं एवं अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।