यूपी बोर्ड वालों के लिए जरूरी खबर! महाकुंभ की वजह से परीक्षा में होगी देरी


प्रांजल केसरी
प्रयागराज। संगम तट पर लगने वाले महाकुंभ का असर यूपी बोर्ड की वर्ष 2025 की हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट की परीक्षा के आयोजन पर भी पड़ेगा। महाकुंभ के आयोजन पर मुख्यमंत्री के विशेष फोकस तथा देश-विदेश में किए जा रहे प्रचार-प्रसार को देखते हुए यूपी बोर्ड इस बार महाकुंभ के बाद परीक्षा के आयोजन की तैयारी कर रहा है।शासन और बोर्ड स्तर से प्रयास किए जा रहे हैं कि न तो बोर्ड परीक्षा से महाकुंभ के आयोजन पर कोई विपरीत प्रभाव पड़े और न ही महाकुंभ के आयोजन से बोर्ड परीक्षा में व्यवधान आए। ऐसे में मकर संक्रांति पर्व (14 जनवरी) से शुरू हो रहे महाकुंभ के अंतिम स्नान पर्व महाशिवरात्रि (26 फरवरी) के बाद यानी मार्च में बोर्ड परीक्षा के आयोजन की योजना तैयार की गई है। पिछले पांच वर्ष में वर्ष 2022 को छोड़कर अन्य वर्षों में यह परीक्षा फरवरी माह में प्रारंभ हुई।