

संवाददाता दुर्गेश प्रजापति की खास रिपोर्ट
निचलौल। आज दिनांक 18 11 2024 को आम आदमी पार्टी के जिला उपाध्यक्ष और सिसवा विधानसभा 317 के प्रभारी जाहिद अली के नेतृत्व में पार्टी कार्यकर्ताओं ने निचलौल तहसील पर प्रदर्शन किया और एसडीएम को ज्ञापन दिया और मांग किया कि निचलौल क्षेत्र के किसी भी साधन सहकारी समिति के गोदाम पर खाद नहीं है इस वक्त खेती का काम तेजी से चल रहा है उसके बाद भी किसानों को खाद नहीं मिल रहा प्राइवेट गोदाम पर खाद भरपूर है लेकिन सरकारी गोदाम पर खाद नहीं है एक तरफ सरकार अखबार और टीवी चैनल पर बयान दे रही है की भरपूर मात्रा में सभी गोदाम पर खाद उपलब्ध है वही गोदाम पर जाने पर खाद मिल नहीं रहा सरकार के सभी वादे झूठे और खोखले हैं किसान खाद लेने के लिए गोदाम पर जाकर सुबह से लाइन लगाने के बाद भी उसे खाद नहीं मिल रहा।

सरकार अपना वादा पूरा करें और निचलौल क्षेत्र के सभी साधन सहकारी समिति के गोदाम पर खाद तत्काल उपलब्ध करायें अन्यथा पार्टी आंदोलन करने को बाध्य होगी।
प्रदर्शन के दौरान खुर्सेद मलिक,राजू भारती,दशरथ,मोइनुद्दीन अली मोहम्मद,काशी मोहम्मदीन,महेंद्र शर्मा,कोदई,गीता देवी,रेखा देवी, सलहंती देवी,सोमारी देवी,प्रमोद मिश्रा,राजेंद्र,अली शेर,उस्मान अली,भग्गन,तैयब,समतुल्लाह,सुदामा,परदेसी, सहित सैकड़ो कार्यकर्ता मौजूद रहे