मुग़लसराय कोतवाली क्षेत्र के काली महाल में बीती रात चोरो ने दो गुमटी को बनाया निशाना


ब्यूरो चीफ शोएब
चन्दौली: मुग़लसराय कोतवाली क्षेत्र के कूड़ा बाजार चौकी अंतर्गत बीती रात काली महाल चौराहे पर मौजूद दो गुमटी को चोरों ने निशाना बनाया। मुग़लसराय के काली महल में प्राचीन श्री काली मंदिर के सेट मनोज पान दुकान से चोरों ने गुमटी तोड़कर लगभग 1500 रुपए नगदी व 1500 रुपए का समान चोरी किया। उसके बाद वही काली महाल चौराहे पर मौजूद रामप्रसाद पासवान के गुमटी का भी ताला तोड़ दिया,परन्तु उनके दुकान में कुछ सामान नहीं मिलने के कारण वहां से कुछ नहीं ले सका। सुरक्षा के लिए काली महाल चौराहा स्थित राजीव गांधी पार्क पर पूर्व सीओ अनिरुद्ध सिंह द्वारा लगवाए गए सीसीटीवी कैमरा के बावजूद चोरी और ज्यादा हो रही है। पूर्व सीओ अनिरुद्ध सिंह का ट्रांसफर होते ही सीसीटीवी कैमरा का वायर अज्ञात लोगों द्वारा तोड़ दिया गया। जिसे वहां की गतिविधि का पता नहीं चल पर रहा है। लोगों ने बताया कि कई बार प्रशासन को सीसीटीवी कैमरा के बारे में जानकारी दिया गया इसके बावजूद भी सीसीटीवी कैमरा को दुरुस्त नहीं कराया जा रहा है जिसकी वजह से चौराहे पर आए दिन चोरी,शराबियों का जमावड़ा व मारपीट होता रहता है। पुलिस प्रशासन द्वारा रात मै गस्त करने के बावजूद भी क्षेत्र में चोरियां होती जा रही है। चोरो का हौसला बुलंद है। गस्त के बावजूद भी चोरी होना चालू है।