महराजगंज
पुलिस अधीक्षक ने तीन उप निरीक्षकों के कार्य क्षेत्र में किया बदलाव

प्रांजल केसरी न्यूज एजेंसी
महराजगंज। पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीणा ने आज 10.06.2025 को जनपद में तीन उप निरीक्षकों के कार्य क्षेत्र में बदलाव किया। जिस क्रम में उप निरीक्षक प्रशान्त दूबे को चौकी प्रभारी सेवतरी थाना परसा मलिक से पुलिस लाईन, उप निरीक्षक गोविन्दर यादव को चौकी प्रभारी अड्डा बाज़ार थाना नौतनवां से चौकी प्रभारी सेवतरी थाना परसा मलिक और उप निरीक्षक मनीष तिवारी को थाना भिटौली से चौकी प्रभारी अड्डा बाज़ार थाना नौतनवां के लिए स्थानांतरण किया गया।