बिहारराष्ट्रीय

भूकंप से हिली बिहार की धरती,दिल्ली-एनसीआर में भी सहमे लोग

Spread the love



संपादक नागेश्वर चौधरी
पटना। बिहार में मंगलवार सुबह भूकंप के झटके महसूस हुए हैं। राजधानी पटना से लेकर मुजफ्फरपुर एवं अन्य जिलों में धरती हिली। सुबह-सुबह झटके लगने से लोग अचानक नींद से जग गए। कई जगहों पर तो लोग डर के मारे अपने घरों के बाहर भी आ गए। फिलहाल किसी तरह के जानमाल के नुकसान की खबर नहीं है।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार पटना,गोपालगंज,भागलपुर और आसपास के इलाकों में यह झटके महसूस किए गए। लोग जब गहरी नींद में सो रहे थे,तभी अचानक धरती हिलने लगी। इससे लोग घबराकर घरों से बाहर निकल आए। भूकंप का केंद्र नेपाल में गोकर्णेश्वर से 3 किलोमीटर था। भूकंप नेटवर्क ऐप के उपयोगकर्ताओं द्वारा भूकंप की सूचना दी गई। गोकर्णेशवर में धरती से 10 किलोमीटर की गहराई में भूकंप का केंद्र था। भूकंप की तीव्रता 6.5 मैग्नीट्यूड बताई जा रही है।
वहीँ दिल्ली-एनसीआर में सुबह-सुबह धरती कांपी है। दिल्ली,नोएडा,गाजियाबाद समेत एनसीआर के इलाकाों में सुबह-सुबह भूकंप के तेज झटके महसूस हुए। भूकंप इतना तेज था कि लोग डरकर नींद से उठ गए। फिलहाल, किसी नुकसान की खबर नहीं है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Translate »
error: Content is protected !!