राजदरी-देवदरी जलप्रपात बना स्कूली बच्चों और पर्यटकों का आकर्षण केंद्र,अभी से उमड़ रही भीड़


ब्यूरो चीफ शोएब
चन्दौली: नववर्ष में अभी 9 दिन बाकी हैं। लेकिन अभी से जिले के पर्यटक स्थल और खासकर राजदरी-देवदरी जलप्रपात गुलजार हो गए हैं। रोजाना हजारों स्कूली बच्चे और पर्यटक राजदरी के पार्क समेत आसपास के ऐतिहासिक चंद्रप्रभा बांध,कोईलरवा हनुमान मंदिर लतीफशाह आदि पर्यटन स्थलों का भ्रमण करने पहुंच रहे हैं।राजदरी पार्क के केयरटेकर और वन दरोगा रिशु चौबे ने कहा कि नवंबर से लेकर नववर्ष का जनवरी माह पिकनिक और पर्यटन माह के नाम से जाना जाता है। पर्यटन स्थलों में पर्यटकों की संख्या में वृद्धि होती है।उन्होंने पर्यटकों की सेवा और सुरक्षा में वन-प्रबंधन के हमेशा तत्पर होने की बात बताई। राजदरी जलप्रपात पर देखने शनिवार को तीन से चार की संख्या में विदेशी सैलानी भी दिखे। प्राकृतिक नजारे को देखकर उन्होंने प्रसन्नता जाहिर की। विदेशी सैलानियों के साथ आए गाइड ने बताया कि ऐसे वे काफी प्रभावित हैं।