बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया क्रिसमस डे


मुन्ना अंसारी राज्य ब्यूरो
महराजगंज। जनपद के सिसवा नगर पालिका परिषद के स्थानीय विद्यालय सेंन्ट जोसेफ्स सीनीयर सेकेण्डरी स्कूल के चेयरमैन ओए जोसेफ,प्रधानाचार्य बैजु चेरियन,उप प्रधानाचार्य शिवेन्द्र सिंह व अंग्रेजी प्रवक्ता फणीन्द्र कुमार मिश्र के नेतृत्व में नाटकों,गीतों व डांस के माध्यम से खुशी जाहिर करते हुए बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मंगलवार को क्रिसमस दिवस मनाया गया।

बताते चले कि कार्यक्रम का शुभारम्भ विद्यालय की मेघावी छात्रा अदिति मिश्रा,मीनाक्षी चौबे,गौरी सिंह,सात्विका गुप्ता,कविश केडिया,उपासना मिश्रा,राधा वर्मा,सौम्या तिवारी,सृष्टि पांडे,प्रिया यादव,पुतुल,परिधि,स्वरा त्रिपाठी व अर्पिता ने अपने सहयोगियों के साथ क्रिसमस गीत गाकर किया। इस बावत विद्यालय के चेयरमैन ओए जोसेफ ने बताया कि प्रतिवर्ष 25 दिसंबर को प्रभु यीशु मसीह का जन्म दिन पूरी दुनिया में धूमधाम से मनाया जाता है। उन्होंने आगे कहा कि क्रिसमस का संदेश आपस में खुशियां बांटना,खुश रहना,प्रेम व भाईचारा फैलाना है। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विद्यालय के प्रधानाचार्य वैजू चरियन व फणींद्र मिश्र ने ईशा मसीह व सेटाक्लाज के बारे में विस्तार से बताते हुए सभी को मानवता से मानवता के रास्ते पर चलने के लिये प्रेरित किया। इस बाबत सेंटाक्लाज बने बच्चों ने सभी छोटे विद्यार्थीयों को टाफियां बाँटी तथा विद्यालय परिवार की तरफ से सभी विद्यार्थीयों को एक-एक केक दिया गया।

अवसर पर विद्यालय के उप प्रधानाचार्य शिवेंद्र सिंह,इंचार्ज प्रेम सागर चौबे,धनंजय मिश्रा व मुन्ना पाण्डेय,अंग्रेजी प्रवक्ता फणींद्र कुमार मिश्र,कॉर्डिनेटर एबी सर व वर्षा जायसवाल,राजकुमार सिंह,प्रदीप रौनियार,अवनीश मिश्रा,ऑफिस इंचार्ज भुनेश्वर मिश्र,अनिल पांडे,पीयूष त्रिपाठी,पुंडरीक गुप्ता,संतोष वर्मा,सतीश त्रिपाठी,अजीत बारीक,गंगा दुबे,अमृता पाठक,मनीष श्रीवास्तव,तमजिद अली,राधेश्याम,भुवाल गुप्ता,मंशा गुप्ता,मनोरमा जायसवाल,अनूप रौनियार,रंजना त्रिपाठी,पूर्णिमा शाही,संतोष तिवारी,रवीना खातून,ओम प्रकाश वर्मा,वीरेंद्र त्रिपाठी,संजीव कुमार,संजय गुप्ता,अशोक पांडे,सिनसी पीटर,नीतेश श्रीवास्तव, ललितेश गुप्ता,रमा श्रीवास्तव,श्रूति,स्नेहा,बिंसी चाको,पीटीआई दीपू सर सतीश सर व मनोज सहित विद्यालय के तमाम छात्र /छात्राएं उपस्थित थे।