

ब्यूरो चीफ गोवर्धन गुप्ता
महराजगंजः घुघली थाना क्षेत्र के गोपाला में शुक्रवार देर रात हुए मार्ग दुर्घटना में घायल व्यक्ति की इलाज के दौरान मौत हो गई है। गुस्साए परिजनों ने शनिवार सुबह पुरैना निचलौल मार्ग जाम कर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार घुघली थाना क्षेत्र के गोपाला में शुक्रवार की रात एक अधेड़ व्यक्ति को बाइक सवार ने जोरदार टक्कर मार दिया। जिसमें अधेड़ व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया,सिर में गंभीर चोटे आई थी। घायल व्यक्ति को स्थानीय लोगों की मदद से इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया। घायल व्यक्ति की इलाज के दौरान मौत हो गयी। प्रदर्शन कर रहे लोगों ने बताया कि गोपाला में नाली की सही मरम्मत न होने और नाली का पानी सड़क पर बहने के कारण यह हादसा हुआ है। इस घटना के बाद मृतक के परिजनों ने शव को मुख्य सड़क पर रखकर प्रदर्शन किया और चक्का जाम कर दिया परिजनों का आरोप है कि प्रशासन की लापरवाही के कारण नाली की मरम्मत समय पर नहीं की गई,जिससे यह हादसा हुआ। प्रदर्शन के कारण पुरैना-घुघली मार्ग पूरी तरह बाधित हो गया।
घटना की जानकारी मिलते ही घुघली थानाध्यक्ष कुंवर गौरव सिंह टीम के साथ मौके पर पहुंचकर परिजनों को समझा बुझाकर जाम समाप्त कराया। मौके पर शांति व्यवस्था कायम है।
इस संबंध में ग्राम प्रधान अम्बरीष पटेल ने बताया कि नाली का निर्माण लोक निर्माण विभाग द्वारा कराया गया था नाली के पानी की निकासी के लिए कोई व्यवस्था न होने के कारण नाली से पानी बाहर बह रहा है जिसके कारण यह हादसा हुआ। अधिकारियों से कई बार शिकायत की गई पर कोई कार्रवाई नहीं हुई।