महराजगंज

उपजिलाधिकारी की अध्यक्षता में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई के जयंती पर किया गया गोष्ठी का आयोजन

Spread the love



उप संपादक शत्रुघ्न प्रजापति 
महराजगंज। भारत रत्न एवं पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के 100 वीं जन्म शताब्दी के अवसर पर कलेक्ट्रेट सभागार में उपजिलाधिकारी की अध्यक्षता में गोष्ठी का आयोजन किया गया।
जन्मदिवस समारोह को सुशासन दिवस के रूप में मनाये जाने हेतु विद्यालयों में 18 दिसम्बर से 25 दिसम्बर 2024 तक एक सप्ताह का आयोजन किया गया। इस आयोजन में विद्यालयों के द्वारा माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक शिक्षा के बच्चों ने अटल जी एवं सुशासन विषय पर निबन्ध लेखन,भाषण,एकल काव्य पाठ में विद्यार्थियों द्वारा प्रतियोगिता में भाग लिया। प्रतियोगिता में प्रथम स्तर पर विद्यालय,द्वितीय स्तर तहसील एवं जिला स्तर पर प्रतियोगिता कराई गई। जिसमें भाषण व एकल काव्य पाठ प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर दस हजार रूपये, द्वितीय स्थान पर पांच हजार रूपये तथा तृतीय स्थान पर दो हजार पांच सौ का पुरस्कार दिया जाना था।
निबन्ध प्रतियोगिता में प्रतिभागियों को प्रथम स्थान हेतु पांच हजार,द्वितीय स्थान पर तीन हजार तथा तृतीय स्थान हेतु दो हजार के साथ प्रमाण पत्र व स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। इस प्रकार अवधेश को डा0 भीम राव अम्बेडकर महाविद्यालय महराजगंज द्वारा प्रथम स्थान प्राप्त करने हेतु रू० दस हजार,प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले आदर्श पाण्डेय को पांच हजार तथा तृतीय स्थान अंकेश गुप्ता अवैधनाथ महाविद्यालय चौक बाजार को दो हजार पांच सौ रूपये से सम्मानित किया गया। इसी तरह एकल काव्य पाठ में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले ज्योति यादव सोनपति देवी महाविद्यालय को दस हजार,द्वितीय स्थान हेतु सत्यप्रकाश द्विवेदी जवाहरलाल नेहरु पीजी कालेज को पांच हजार तथा वसुधा पाण्डेय आरपीआईसी निचलौल को ढाई हजार तथा निबन्ध प्रतियोगिता में शिवम चौरसिया प्रथम स्थान सेठ आनंद राम जयपुरिया इण्टर कालेज को पांच हजार,द्वितीय स्थान पर कशिश गौड़ आरपी इण्टर कालेज को तीन हजार तथा मेनका राजकीय इण्टर कालेज महराजगंज द्वारा तृतीय स्थान प्राप्त करने पर दो हजार का डेमो चेक तथा प्रशस्ति पत्र व स्मृति चिन्ह भेंट सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर उपजिलाधिकारी सदर रमेश कुमार यादव द्वारा पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई के सामाजिक, आर्थिक और राजनीतिक व्यक्तित्व पर प्रकाश डालते हुए बच्चों को उनके विचारों को जानने हेतु कहा।
इस अवसर पर समन्वयक जिला विद्यालय निरीक्षक प्रदीप कुमार शर्मा,सह समन्वयक डा० विनोद कुमार पाल प्राचार्य डॉ भीमराव अम्बेडकर महाविद्यालय,जिला समन्वयक मुकेश कुमार कन्नौजिया,कार्यक्रम संयोजक डा० राकेश कुमार तिवारी,प्रधानाचार्य शामिर हुसैन जयपुरिया,प्रधानाचार्य डा ज्योति सिंह राजकीय बालिका इंटर कॉलेज,लेफ्टिनेंट श्रीकांत गौड़,देवेन्द्र शुक्ला सहित कई विद्यालयो के बच्चे मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Translate »
error: Content is protected !!