निजी क्षेत्र के लिए आने वाली कुछ खाद समितियों को भी दें – सीएम


संपादक नागेश्वर चौधरी
लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि निजी क्षेत्र की दुकानों के लिए आने वाली खाद की रैक में से कुछ हिस्सा सहकारी समितियों को दिया जाए। इसी तरह निजी दुकानदारों के यहां अधिकारी अपनी निगरानी में खाद वितरण कराएं,ताकि किसी तरह की कालाबाजारी की गुंजाइश न रहे। कालाबाजारी करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। मुख्यमंत्री ने ये निर्देश रविवार को प्रदेश में खाद वितरण व्यवस्था की समीक्षा के लिए हुई उच्चस्तरीय बैठक में दिए हैं। मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया कि सहकारी समितियों पर खाद कम है तो निजी क्षेत्र के लिए आने वाली रैक से भी समितियों को खाद उपलब्ध करा दी जाए,ताकि किसी भी स्थिति में किसानों को खाद के लिए परेशान न होना पड़ा। मुख्यमंत्री ने खाद वितरण प्रक्रिया की निगरानी के लिए एक विशेष तंत्र बनाने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि जिला स्तर पर अधिकारियों की एक टीम बनाई जाए। यह टीम वितरण प्रक्रिया पर नजर रखे और नियमित रूप से रिपोर्ट प्रस्तुत करे। निजी दुकानों पर अधिकारियों की मौजूदगी में खाद बंटवाई जाए। इससे दुकानदार न तो खाद की कीमत अधिक ले पाएंगे और न ही जमाखोरी करेंगे।