महराजगंज में आरएसएस ने मां शक्ति प्रभात शाखा कार्यक्रम का किया आयोजन

इंद्रेश कुमार पटेल संवाददाता
महराजगंज। 26 मार्च 2025 को नगर पालिका परिषद में स्थित नेहरू नगर में प्रतिदिन लगने वाली शाखा,मां शक्ति प्रभात शाखा नेहरू नगर स्थान पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला संचालक रमाशंकर एवं जिला व्यवस्था प्रमुख अजय का प्रवास रहा। कार्यक्रम में उपस्थित स्वयं सेवकों की संख्या को देखकर जिला संघ संचालक अत्यधिक उत्साहित रहे। उन्होंने अपनी गोष्ठी में स्वयं सेवक जन से शाखा में समाज एवं राष्ट्र के हितों की भी चर्चा की। जिसमें उन्होंने कहा कि हिन्दू समाज में आज तक हिन्दू विरोधी एवं राष्ट्र विरोधियों द्वारा समाज को भ्रामक और गलत जानकारी परोस कर तोड़ने एवं बांटने का घिनौना कार्य किया जा रहा है। उससे बचने के लिए हमें नियमित शाखा के माध्यम से सेवा बस्ती,नगर एवं ग्रामीण क्षेत्रों में जो भी अपने हिन्दू समाज के लोग हैं,उन्हें सही कार्य योजनाओं के साथ उनके बीच रहना,मिलना एवं सेवा कार्य कर सही जानकारी को समाज में दिखाना। जिससे समाज में समरसता एवं हिन्दू समाज को संगठित करने का कार्य किया जाता है। शाखा से शारीरिक एवं बौद्धिक सुधार के साथ साथ आपसी सौहार्द्र एवं संगठित रहने की सीख एवं भारत राष्ट्र के प्रति हमारी सही नजरिए का भी विकास होता है।
इसलिए समाज के प्रत्येक वर्ग को शाखा से जोड़ने का कार्य होते रहना चाहिए। जिससे हिन्दू समाज सदैव मजबूती के साथ देश एवं हिन्दू समाज के लिए खड़ा रहे। इस कार्यक्रम में सम्राट संजयन उर्फ विशाल,धनन्जय,राघवेंद्र,शुभम,आशुतोष,सन्नी,उमंग,अभिषेक,विजय एवं आविष्कार इत्यादि स्वयं सेवकों ने अपनी उपस्थिति अंकित कराया।