महराजगंज

सड़क से स्मारक तक छाए देशभक्ति और सुरक्षा के रंग

Spread the love

हाइलाइट्स
📍पुलिस अधीक्षक ने दे रखें हैं निगरानी व सतर्कता के निर्देश
📍शुक्रवार को पुलिस लाइन में किया गया परेड का रिहर्सल
📍बाजार,होटल और रेलवे स्टेशन पर की गई सघन तलाशी
📍हर गतिविधि पर नजर रखने के लिए खुफिया विभाग एलर्ट
📍सुरक्षा के मद्देनजर सभी पुलिसकर्मियों की छुट्टियां की गई रद्द

प्रांजल केसरी
महराजगंज। गणतंत्र दिवस की 76वीं वर्षगांठ जैसे-जैसे करीब आती जा रही है,वैसे-वैसे पूरे जनपद पर देशभक्ति के रंग छाते जा रहे हैं। चौराहों पर लगे पब्लिक एड्रेस सिस्टम से बज रही देशभक्ति की धुनें इस राष्ट्रीय पर्व के जश्न को और अधिक भव्य बना रही हैं। इस महत्वपूर्ण अवसर के आयोजन को लेकर पुलिस अधीक्षक ने सीमा से लेकर जनपद के अंदरूनी इलाकों तक के थाना प्रभारियों को खास सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं।


उत्तर प्रदेश सरकार और शासन के आदेशों के क्रम में पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीणा ने 24 से 26 जनवरी के मध्य गणतंत्र दिवस के अवसर पर जनपद के समस्त थानों द्वारा अमर शहीद स्मारकों पर राष्ट्रध्वज का ध्वजारोहण कर झंडा गीत और राष्ट्रीय गीतों का वादन कराने और अमर शहीदों को भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित करने के निर्देश दिए।
गणतंत्र दिवस समारोह को लेकर शुक्रवार को पुलिस लाइन ग्राउंड में परेड का भव्य रिहर्सल किया गया। इस दौरान पुलिस अधीक्षक महराजगंज ने कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण कर परेड की तैयारियों का जायजा लिया और परेड को बेहतर एवं आकर्षक बनाने के लिए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। रिहर्सल में शामिल पुलिसकर्मियों ने परेड की हर गतिविधि को अनुशासन और सटीकता के साथ प्रस्तुत किया।


सुरक्षा के मद्देनजर सभी सार्वजनिक स्थलों,होटलों और रेस्टोरेंट्स पर पुलिस ने सघन चेकिंग अभियान चलाया है। संदिग्ध गतिविधियों और व्यक्तियों पर कड़ी निगरानी रखने के लिए थाना प्रभारियों को विशेष रूप से निर्देशित किया गया है। सभी थाना क्षेत्रों में गहन चेकिंग अभियान चलाकर सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत किया जा रहा है।
गणतंत्र दिवस समारोह के लिए सभी थानों और चौकियों को सजाया जा रहा है। पब्लिक एड्रेस सिस्टम से देशभक्ति गीतों का प्रसारण कर माहौल को राष्ट्रभक्ति के रंग में डुबोया जा रहा है। चौराहों पर बज रहे मधुर गीत हर गुजरने वाले को अपनी ओर आकर्षित कर रहे हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Translate »
error: Content is protected !!