
सुधीर कुमार मिश्रा समाचार संपादक
नौतनवां,महराजगंज। पुलिस अधीक्षक सोमेन्द्र मीना के द्वारा नेपाल राष्ट्र के सीमावर्ती थानो को तस्करी के रोकथाम का सख्त निर्देश दिया गया था जिसके अनुपालन में अपर पुलिस अधीक्षक आतिश कुमार सिंह के कुशल मार्गदर्शन में क्षेत्राधिकारी नौतनवा व प्रभारी निरीक्षक नौतनवा के कुशल दिशा निर्देशन में थाना नौतनवा पुलिस द्वारा दिनांक 09.01.2025 को समय 15.05 बजे घटना स्थल चण्डीथान से मुखबिर द्वारा प्राप्त सूचना के आधार पर फर्द बरामदगी 16 गत्ता क्लोजअप टूथपेस्ट प्रति गत्ता 12 पैकेट प्रति पैकेट 12 पीस कुल 2304 पीस मेड इन नेपाल व 3 गत्ता लाइटर चीन निर्मित प्रति गत्ता 1000 पीस कुल 3000 पीस लावारिश अन्तर्गत धारा 111 कस्टम अधिनियम में बरामद कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की गयी।