महराजगंज
प्रांजल केसरी महराजगंज के पत्रकारों को आईडी कार्ड देकर के निष्पक्ष पत्रकारिता करने का लिया संकल्प

रिपोर्ट/राजेश चौधरी,प्रांजल केसरी न्यूज़
महराजगंज। प्रांजल केसरी महराजगंज के जिला ब्यूरो चीफ गोवर्धन गुप्ता के द्वारा सिसवा ब्लॉक संवाददाता के तहत राजेश चौधरी को आईडी कार्ड देकर के नियुक्त किया गया और घुघली ब्लॉक संवाददाता के रूप में मुकेश चौधरी को आईडी कार्ड देकर के नियुक्त किया गया।
इस आयोजन में समाजसेवी विनोद तिवारी के द्वारा पत्रकारों को निष्पक्ष पत्रकारिता करने के लिए कहा गया और उनके उज्जवल भविष्य का कामना किया गया।