18 वर्षीय युवती का घर में फंदे से लटकता मिला शव


ब्यूरो चीफ शोएब
चंदौली: जिले के धानापुर क्षेत्र के बंधवापुर गांव में 18 वर्षीय युवती की शव रविवार को कमरे में फंदे से लटकता मिला। जिसके बाद परिजनों ने पुलिस को सूचित किये बिना शव को गंगा नदी में बहा दिया। फुफेरे भाई की सूचना पर पहुंची पुलिस गोताखोरों की मदद से शव को गंगा नदी मे ढूंढने में जुटी रही। चंदौली में घूमने की जगह बंधवापार सकरारी निवासी संजय लाइनमैन अपनी पत्नी के साथ खेत से काम करने गए थे। जब वह घर लौटे तो बेटी ममता (18)वर्ष का कमरा अंदर से बंद था। आवाज देने और खटखटाने के बाद भी दरवाजा नहीं खुला। इसके बाद परिजनों ने कमरे का दरवाजा तोड़ा तो वह छत पर लगे कुंडे से दुपट्टे के सहारे लटकी हुई थी। परिजनों ने तत्काल उसे नीचे उतारा लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी है। इसके बाद परिजनों ने शव को गंगा में प्रवाहित कर दिया। उधर,युवती के फुफेरे भाई ने इसकी सुचना पुलिस कंट्रोल रूम को दे दी। कुछ देर बाद सीओ और थानाध्यक्ष ने युवती के घर पहुंचकर जानकारी ली और गोताखोरों को लगाकर गंगा में शव की तलाश करवाने लगे। देर शाम तक शव बरामद नहीं हो सका। इस सम्बन्ध में थानाध्यक्ष महेश कुमार सिंह ने बताया कि प्रथम दृष्टया आत्महत्या का मामला लग रहा है। गोताखोरों से शव की तलाश कराई जा रही है।