खेत में बिखरी बालियां इकट्ठा कर रही कंबाइन से दबी,मौत

संपादक नागेश्वर चौधरी
महराजगंज। ठूठीबारी थाना क्षेत्र के सीमावर्ती गांव सड़कहवा में एक हृदयविदारक हादसे में कंबाइन के नीचे दबकर एक महिला की मौत हो गई। इस घटना के बाद गांव में मातम छा गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार,सड़कहवा गांव की निवासी लक्ष्मी (48) गेहूं की कटाई के दौरान खेत में बिखरी बालियां इकट्ठा कर रही थीं। इसी बीच,कंबाइन चालक ने अचानक वाहन को रिवर्स गियर में डाल दिया,जिससे महिला पिछले पहिए के नीचे आ गई और गंभीर रूप से घायल हो गई। स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में महिला को पास के निजी अस्पताल में भर्ती कराया,लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही ठूठीबारी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और आवश्यक कार्रवाई में जुट गई।
थानाध्यक्ष ठूठीबारी राघवेंद्र सिंह ने बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं,परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। मृतका के दो पुत्र,ठोकई और पूर्णवाशी,शादीशुदा हैं। इस दर्दनाक घटना से गांव में शोक की लहर दौड़ गई है।