मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के कार्यकर्ताओं ने मस्जिदो से लाउडस्पीकर न उतारे जाने को लेकर डीएम को सौंपा ज्ञापन

मुन्ना अंसारी राज्य ब्यूरो
महराजगंज। महराजगंज कलेक्ट्रेट में दिन बृहस्पतिवार को मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के कार्यकर्ताओं ने जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे मस्जिदों से लाउडस्पीकर न उतारे जाने को लेकर ज्ञापन सौंपा है। वही मुस्लिम राष्ट्रीय मंच विंक आरएसएस के जिला सहसंयोजक युवा प्रकोष्ठ के तैयब अली चिश्ती ने बताया कि रमजान का पवित्र महिना दो मार्च से ही सुरू हो गया है जो मुसलमानो के लिये यह बहुत बड़ा त्योहार है। इस महिने मे सभी मुसलमान इबादत करते है। यह भी अवगत कराना है कि न्यायालय द्वारा निर्धारित आवाज की सीमा में रहने के बावजुद भी कई जगहों पर मस्जिदो से लाउण्डस्पीकर को पुलिस द्वारा उतार दिया जा रहा है। जैसे कि ग्राम बहुआर कला पोस्ट-झुलनीपुर थाना निचलौल से स्थानिय पुलिस द्वारा लाउण्डस्पीकर उतारने की बात कही जा रही है। कृपया जिले के समस्त थानों को निर्देशित करने का कष्ट करें कि न्यायालय द्वारा निर्धारित आवाज की सीमा में लगे हुये लाउण्डस्पीकर को मस्जिदो से न उतारा जाये। पूर्वी उत्तर प्रदेश सह संयोजक महताब खान जी के निर्देश पर मुस्लिम राष्ट्रीय मंच जिला संयोजक डाक्टर जावेद अख्तर के नेतृत्व में ज्ञापन दिया गया।
इस अवसर पर मुन्ना अन्सारी जिला संयोजक मीडिया प्रकोष्ठ,तैयब अली चिश्ती जिला सह संयोजक,फैयाज अहमद,तबरेज खान, निजामुद्दीन अली,अलिरजा सहित आदि लोग मौजूद रहे।