हर्ष और सद्भावना का पवित्र पर्व मातम में बदला

राकेश कुमार श्रीवास्तव संवाददाता
सिद्धार्थ नगर। जनपद के मिश्रौलिया थाने के लम्ती गांव की तीन सहेलिया होली के दिन बूढ़ी राप्ती नदी मे घर से एक साथ नहाने गयी नहाते समय तीनो गहरे पानी में चले जाने से डूबने लगी इन तीनो को डूबते देख ग्रामीण एकत्रित होकर बचाने का प्रयास किए जिससे रोशनी पुत्री ललाउ और मोनी पुत्री धर्मराज को वेहोशी की हालत में नदी से बाहर निकाल पाए लेकिन 18 वर्षीय मैना पुत्री सुग्रीव बहुत प्रयास करने के बाद भी नही मिली जिससे आशंका जताया जा रहा है कि नहाते समय मैना बहुत गहराई में चली गयी। जिससे वह डूब गयी और उसकी मृत्यु हो गयी। वहीं बिष्णू पुत्र मुरली निवासी लखनापार और पंकज पुत्र राजाराम निवासी शिवनगर थाना डिड़इ सिद्धार्थ नगर की बाइक जोगिया कोतवाली के सूपाराजा में आपस में भिड़न्त होने से बिष्णू की मौत हो गयी और खेशरहा थाने के छितौनी गांव के बाल गोबिन्द और शिवम पान्डेय वृहस्पतिवार को सायं बाइक से कुछ सामान लेने जा रहे थे एक पिकप से टक्कर होने पर बालगोबिन्द की मौके पर मृत्यु हो गयी टक्कर इतना तेज था कि बालगोबिन्द के सर की चिथड़ी उड़ गयी थी जिससे उनकी मृत्यु तुरन्त हो गयी और शिवम का हाथ टूट गया और सीने पर गम्भीर चोटे लगी ईलाज हेतु मेडिकल कालेज गोरखपुर ले जाते समय रास्ते में ही मृत्यु हो गयी,गाँव में मातम उस समय छा गया जब दोनो की अर्थी एक साथ उठने लगी। इस प्रकार जनपद के बासी लोटन मिश्रौलिया ढेबरूआ और खेशरहा थाने में कुल सात लोगो की मौत हुई।