महराजगंज

यूपी बोर्ड परीक्षा में ग्रामीण क्षेत्र के विद्यालयों ने किया बेहतरीन प्रदर्शन

Spread the love




सुधीर कुमार मिश्रा समाचार संपादक
महराजगंज। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा आयोजित हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा के परिणामों में इस वर्ष भी ग्रामीण क्षेत्र के विद्यालयों ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए अपने क्षेत्र और विद्यालयों का नाम रोशन किया है। खासकर सिसवा क्षेत्र के चोखराज तुलस्यान इंटर कॉलेज,आरपीआईसी स्कूल और एस.एस. इंटर कॉलेज करमही के छात्रों ने जिले में सर्वोच्च स्थान प्राप्त कर गौरव बढ़ाया है।
     आरपीआईसी स्कूल,सिसवा के छात्रों ने इंटरमीडिएट परीक्षा में शानदार प्रदर्शन किया। पूजा वर्मा ने 470 अंक प्राप्त कर जिले में तीसरा स्थान के साथ पूरे मंडल तीसरा स्थान प्राप्त किया। वहीं मोहिनी सिंह ने 469 अंकों के साथ पूरे जिले में चौथा स्थान हासिल किया। शुभम कुशवाहा ने 463 अंक प्राप्त कर जिले में सातवां स्थान पाया। अभिषेक मद्धेशिया ने 458 अंकों के साथ जिले में दसवें स्थान पर अपना नाम दर्ज कराया। चोखराज तुलस्यान इंटर कॉलेज की खुशी गुप्ता ने 459 अंक प्राप्त कर जिले स्तर पर नौवां स्थान हासिल किया,जो विद्यालय के लिए गर्व की बात है।
     हाईस्कूल परीक्षा में भी आरपीआईसी स्कूल के छात्रों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। शालिनी सिंह ने 572 अंक प्राप्त कर जिले में तीसरा स्थान पाया,जबकि अंशिखा सिंह ने 571 अंकों के साथ चौथा स्थान प्राप्त किया। अमृत तिवारी ने 567 अंक लाकर सातवां,अभय जायसवाल और आदित्य कुमार ने 566 अंक लेकर आठवां स्थान प्राप्त किया। चन्दन चौरसिया और शिवम कुशवाहा ने 565 अंकों के साथ नौवां स्थान प्राप्त किया। चोखराज तुलस्यान इंटर कॉलेज से शिवम सिंह ने भी 565 अंक अर्जित कर नौवें स्थान पर रहे।   एस.एस.इंटर कॉलेज करमही की छात्रा आँचल ने 576 अंक प्राप्त कर जिले में दूसरा स्थान प्राप्त किया,जो विद्यालय और क्षेत्र के लिए अत्यंत गौरवपूर्ण उपलब्धि है।
     ग्रामीण क्षेत्र के विद्यालयों,विशेष रूप से चोखराज तुलस्यान इंटर कॉलेज सिसवा,आरपीआईसी स्कूल सिसवा और एस.एस.इंटर कॉलेज करमही का शिक्षा क्षेत्र में हमेशा से दबदबा रहा है। इन संस्थानों ने न केवल शैक्षणिक गुणवत्ता को बनाए रखा है,बल्कि लगातार बेहतरीन परिणाम देकर यह सिद्ध किया है कि ग्रामीण क्षेत्र के छात्र भी किसी से कम नहीं हैं। हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी इन विद्यालयों के छात्रों ने हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षाओं में शीर्ष रैंक हासिल कर जिले और विद्यालय का नाम रोशन किया है।    
    शिक्षकों की मेहनत,छात्रों की लगन और अभिभावकों का सहयोग इन उपलब्धियों के पीछे की सबसे बड़ी ताकत है। ग्रामीण परिवेश में स्थित होने के बावजूद इन विद्यालयों ने संसाधनों की कमी को कभी भी सफलता की राह में बाधा नहीं बनने दिया। यही कारण है कि इनका शिक्षा क्षेत्र में एक मजबूत और प्रेरणादायक स्थान बना हुआ है,जो आने वाली पीढ़ियों को मार्गदर्शन और प्रेरणा देता रहेगा।
इन छात्रों की सफलता उनके कठिन परिश्रम,शिक्षकों के मार्गदर्शन और अभिभावकों के सहयोग का परिणाम है। इन उपलब्धियों से यह सिद्ध होता है कि ग्रामीण क्षेत्र के छात्र भी समुचित मार्गदर्शन और परिश्रम से प्रदेश स्तर पर शीर्ष स्थान प्राप्त कर सकते हैं। इस सफलता से क्षेत्र के अन्य छात्रों को भी प्रेरणा मिलेगी।
     इस अवसर पर डॉक्टर शिवा जी सिंह,निरंकार सिंह,परमानंद पांडेय,धर्मेंद्र तिवारी,डॉक्टर पंकज तिवारी,विजय कुमार मिश्रा,मनीष पाण्डेय,धीरज तिवारी,देवेंद्र शुक्ला सहित प्रवन्ध कमेटी ने बच्चों को मिष्ठान कराकर खुशी जाहिर करते हुए बच्चों के उज्ज्वल भविष्य का कामना किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Translate »
error: Content is protected !!