लूट के सामान के एक आरोपी गिरफ्तार,भेजा गया जेल

ब्यूरो चीफ गोवर्धन गुप्ता
महराजगंज। पुलिस अधीक्षक सोमेन्द्र मीना द्वारा अपराध की रोकथाम व वांछित अभियुक्तों के गिरफ्तारी के सम्बन्ध में चलाये जा रहे अभियान के क्रम में आतिश कुमार सिंह अपर पुलिस अधीक्षक निर्देशन में एवं अनुज कुमार सिंह क्षेत्राधिकारी निचलौल के पर्यवेक्षण में व प्रभारी निरीक्षक थाना कोठीभार के नेतृत्व में कोठीभार पुलिस टीम उ0नि0 श्रीकृष्ण पाल,उ0नि0 मनोज कुमार यादव,हे0का0 रामभरोस यादव और का0 चन्दन गौड़ द्वारा मु0अ0सं0 88/25 धारा 309,109,352,351(3),317(2) बीएनएस थाना कोठीभार जनपद महराजगंज से सम्बंधित वांछित अभियुक्त अखिलेश यादव पुत्र फागू यादव निवासी बरईपार थाना कोठीभार जनपद महराजगंज उम्र 23 वर्ष को बलहीखोर नहर पुलिया के पास से मुकदमा उपरोक्त से सम्बंधित लूट के दो कान का टप्स पीले धातु का,दो पायल सफेद धातु व एक गले का मंगलसुत्र का लाकेट पीले धातु के साथ गिरफ्तार किया गया तथा अभियुक्त की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त लोहे का राड बरामद किया गया। अभियुक्त उपरोक्त को नियमानुसार न्यायालय महराजगंज के समक्ष प्रस्तुत किया कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की गयी।