पं० दीन दयाल इण्टर कॉलेज में वार्षिक परीक्षाफल वितरण समारोह का हुआ आयोजन

इंद्रेश कुमार पटेल संवाददाता
महराजगंज। सफलता एक व्यक्तिगत यात्रा है जिसके लिए प्रतिबद्धता,परिश्रम और कड़ी मेहनत की आवश्यकता होती है। प्रयास और दृढ़संकल्प के बिना सफलता एक दूर का सपना बनकर रह जाती है। यह अपने लक्ष्य के प्रति अटूट समर्पण और चुनौतियों का सामना करने पर ही प्राप्त होती है। यदि आप सफल होना चाहते हैं तो आपको आलस्य का परित्याग करना पड़ेगा। उक्त बातें पं० दीनदयाल इण्टर कॉलेज,महराजगंज में वार्षिक परीक्षाफल वितरण समारोह को संबोधित करते हुए जिला विद्यालय निरीक्षक प्रदीप कुमार शर्मा ने कही। श्री शर्मा ने कहा कि हम सभी को सफलता को अपना लक्ष्य बनाना चाहिए। संघर्ष हमारे जीवन की सफलता को सार्थक बनाते हैं।समारोह की अध्यक्षता कर रहे विद्यालय के संस्थापक विजय बहादुर सिंह ने कहा कि आज का दिन प्रत्येक विद्यार्थी के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण होता है। आज के दिन विद्यार्थी के वर्ष भर के परिश्रम, लगन व समर्पण का परिणाम उसके सामने होता है। श्री सिंह ने सफल विद्यार्थियों को बधाई देते हुए कहा कि जो विद्यार्थी किसी कारणवश कक्षा में स्थान अर्जित करने से वंचित रह गए हैं,निराश न होते हुए इन सफल विद्यार्थियों से प्रेरणा लेकर अगले सत्र में बेहतर परिणाम प्राप्त करने की कोशिश करें। कार्यक्रम का शुभारंभ माननीय अतिथियों द्वारा माँ सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन से हुआ। संस्था के संस्थापक श्री सिंह ने अतिथियों को स्मृतिचिह्न व अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया। कु0 नीलम,अन्नपूर्णा दीक्षित,श्वेता विश्वकर्मा,रितिका गुप्ता,आंशिक गुप्ता द्वारा सरस्वती वंदना व स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया। इस दौरान विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया। विद्यालय परिसर में स्थापित सेल्फी पॉइंट छात्र-छात्राओं व अभिभावकों के बीच आकर्षण का प्रमुख केंद्र रहा।
प्राइमरी संवर्ग से प्रशांत विश्वकर्मा,जूनियर संवर्ग से सबा परवीन तथा सीनियर संवर्ग से आदित्य पटेल ने सर्वोच्च अंक हासिल किया। इन विद्यार्थियों को इनके अभिभावकों के साथ संस्थापक द्वारा विशेष रूप से सम्मानित किया गया। इसके अतिरिक्त कु० प्राची,श्रेयांशी जायसवाल,आबिहा फातिमा,ओमजी राय,महविश खातून,प्रशांत विश्वकर्मा,मानसी वर्मा,शिवम प्रजापति,अनामिका भारती,उमंग प्रजापति,वैष्णवी गुप्ता,सबा परवीन,हर्षिता यादव,आदित्य पटेल,हिमांशु पटेल,गरिमा यादव,अर्पिता सिंह कमलेश भारती व दिव्या भारती ने अपने अपने कक्षा वर्ग में प्रथम स्थान अर्जित किया। इसी क्रम में हर्षित आनंद,सौम्या वर्मा,स्नेहा यादव,हर्षित मोदनवाल,प्रिंस राव,महजबी खातून,नम्या त्रिपाठी,आकाश यादव,अतुल कुमार सिंह,अनुष्का सोनी,वैष्णवी दूबे,दिव्या,प्रीति राव,सुधीर कुमार,करन शर्मा,शिवानी राव,करन कुमार,देवव्रत चौधरी तथा अंजलि यादव दूसरा स्थान अर्जित करने में सफल रहे। साथ ही शिवेंद्र सिंह,रूही मोदनवाल,अनामिका गुप्ता,अनुराग गुप्ता,राधा जायसवाल,प्रियांसना राव,अंजलि सिंह,आदित्य मिश्रा,आदित्य कुमार,अंकित कुमार,अर्चिता पटेल,ऋतिका श्रीवास्तव,अंकित पासवान,अनूप कुमार,आदित्य गोंड,पलक गुप्ता,अंशिका सिंह,अंशू खरवार तथा अपूर्वा पटेल तृतीय स्थान अर्जित करने में सफल रहे। साथ ही बेस्ट यूनिफॉर्म,शत प्रतिशत उपस्थिति,वर्ष पर्यन्त विभिन्न कार्यक्रमों में प्रतिभाग करने वाले विभिन्न छात्र-छात्राओं को भी पुरस्कृत किया गया। संस्था के प्रधानाचार्य डॉ० शैलेन्द्र प्रताप सिंह ने अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि विद्यालय पठन-पाठन का बेहतर माहौल बनाने हेतु सदैव प्रतिबद्ध है। इस अवसर पर पी०जी० कॉलेज महराजगंज के डॉ० शांतिशरण मिश्र,सुनील मिश्रा,ओमप्रकाश चौधरी,विद्यालय के डायरेक्टर दुर्गेश सिंह,दी पैरामाउंट एकैडमी के डायरेक्टर आकाश सिंह विषिष्ट अतिथि के रूप से उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के शिक्षक आयुष जॉन व नेहा डालमिया के द्वारा किया गया। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ।