

मुन्ना अंसारी राज्य ब्यूरो
निचलौल(महराजगंज)। आज दिनांक 2.12.2024 को आम आदमी पार्टी के जिला उपाध्यक्ष और सिसवा विधानसभा 317 के प्रभारी जाहिद अली के नेतृत्व में पार्टी कार्यकर्ताओं ने निचलौल तहसील पर प्रदर्शन किया और मुख्यमंत्री के नाम से संबोधित ज्ञापन तहसीलदार निचलौल को दिया और मांग किया कि नगर पंचायत निचलौल के दामोदरी पोखरा के बगल में किसान डिग्री कॉलेज के नाम से दो एकड़ जमीन खाली पड़ी है जिस पर लगभग 40 वर्ष पहले उत्तर प्रदेश के पूर्व राज्यपाल स्वर्गीय सुखदेव प्रसाद जी के द्वारा लोकार्पण किया गया था जिसका उद्घाटन करके शिलान्यास पट्ट भी लगा था लेकिन 40 वर्ष बीत जाने के बाद भी निचलौल की धरती पर आज तक किसान डिग्री कॉलेज का निर्माण नहीं हुआ अगर उक्त जमीन पर किसान किसान डिग्री कॉलेज बना होता तो क्षेत्र के गरीब बच्चों को सस्ते में एडमिशन हो जाता और शिक्षा प्रदान करते लेकिन कॉलेज ना बनने से क्षेत्र के गरीब बच्चों को प्राइवेट महाविद्यालय में 8000 से ₹10000 देकर एडमिशन कराने को मजबूर है और मंहगी शिक्षा ग्रहण करने को मजबूर है क्षेत्र की जन समस्याओं को देखते हुए उपरोक्त भूमि पर तत्काल किसान डिग्री कॉलेज बनवाने का आदेश दिया जाए। प्रदर्शन के दौरान खुर्शीद मलिक महेंद्र शर्मा आदिल रामअचल रेखा यादव गीता देवी सलहंति देवी विशाल मुर्तुजा सीताब अली समतुल्लाह राधेश्याम जगवनत माजिद गुलबदन निजामुद्दीन सीताराम सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे