सिद्धार्थनगर
सिद्धार्थ पब्लिक स्कूल के बच्चो और शिक्षको द्वारा निकाली गयी रैली

राकेश कुमार श्रीवास्तव संवाददाता
सिद्धार्थ नगर। आज शाम सिद्धार्थ पब्लिक स्कूल के बच्चो और शिक्षको द्वारा एक कैंडल रैली निकाली गयी। यह रैली विद्यालय प्रांगण से शहर के बुद्ध चौराहे तक आयी रैली का आयोजन पहलगाम में निर्दोष हिन्दू पर्यटको की हत्या के बिरोध में निकाली गयी। यह हत्या केवल हिन्दू होने के कारण उनसे धर्म पूछकर हत्या कर दी गयी। जो घोर निन्दनीय है,विद्यालय के शिक्षक और बच्चों ने कहा यह पाकिस्तानी आतंकियो द्वारा किया गया। यह हत्या केवल उसी परिवार की नही बल्कि यह हत्या हम सब भारतीय हिन्दुओ की हत्या है और आक्रोशित होकर पाकिस्तान और आतंकवादियो के बिरोध में नारे बाजी करते हुए उन मृतको को कैन्डल जलाकर श्रद्धांजलि अर्पित किये और सरकार से उन हत्यारो को कड़ी से भी कड़ी सजा देने की मांग की।