

संपादक नागेश्वर चौधरी
घुघली(महराजगंज)। पुलिस अधीक्षक सोमेन्द्र मीना द्वारा अपराध एवं अपराधियो व अबैध शराब निष्कर्षण एवं परिवहन के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान में दिये गये निर्देश के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक आतिश कुमार सिंह के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी सदर आभा सिंह के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष कुँवर गौरव सिंह के नेतृत्व में थाना घुघली पुलिस टीम चौकी प्रभारी जखिरा रमेश पुरी,हे0का0 सुरेन्द्र शर्मा,हे0का0 विरेन्द्र यादव और हे0का0 संजीव कुमार द्वारा सूचना के आधार पर आज दिनांक 01.01.2024 को समय 04.35 बजे जखिरा बाजार से महेन्द्र शर्मा के घर के बगल से एक व्यक्ति अमित शर्मा पुत्र पुरुषोत्तम शर्मा उम्र लगभग 28 वर्ष ग्राम पकडियार विशुनपुर कस्बा टोला थाना घुघली जनपद महराजगंज को गिरफ्तार किया गया। जिसके कब्जे से 03 टेट्रा पैक विल्लोरानी देशी शराब पाउच नमूना हेतु निकालकर शेष 50 टेट्रा पैक विल्लोरानी देशी शराब पाउच बरामद हुआ। जिसके विरुद्ध अग्रिम विधिक कार्यवाही की गई। अपराधी के विरूद्ध थाना घुघली में सन 2018 में नाबालिग का अपहरण कर दुष्कर्म करने जैसे संगीन मुकदमा प्रचलित हैं।