राज्य समाचारराष्ट्रीय
मध्य प्रदेश बना देश का पहला राज्य जहां जंगल पर कब्जे और कटाई का मिलेगा रियल-टाइम अलर्ट…

संपादक नागेश्वर चौधरी
भोपाल। मध्य प्रदेश में देश का पहला एआई-आधारित रियल-टाइम फॉरेस्ट अलर्ट सिस्टम लागू किया गया है। यह पायलट प्रोजेक्ट शिवपुरी,गुना,विदिशा,बुरहानपुर और खंडवा के संवेदनशील क्षेत्रों में शुरू हुआ है। सैटेलाइट इमेज,मोबाइल फीडबैक और मशीन लर्निंग की मदद से यह सिस्टम जंगलों में अवैध कटाई और अतिक्रमण की पहचान कर तत्काल अलर्ट भेजेगा।
गूगल अर्थ इंजन पर आधारित यह सिस्टम हर बदलाव की जानकारी मोबाइल ऐप के जरिए फील्ड स्टाफ तक पहुंचाता है। इसमें जीपीएस -टैग फोटो,वॉयस नोट्स,जियो-फेंसिंग जैसी 20+ खूबियां हैं। लाइव डैशबोर्ड और एआई की मदद से वन विभाग तुरंत कार्रवाई कर पाएगा। भविष्य में इसे पूरे राज्य में लागू किया जाएगा।