सोने की दुकान पर चोरी करने वाला शातिर चोर गिरफ्तार

राजेश चौधरी संवाददाता
कोठीभार। पुलिस अधीक्षक सोमेन्द्र मीना द्वारा अपराध की रोकथाम व वांछित अभियुक्तो के गिरफ्तारी के सम्बन्ध में चलाये जा रहे अभियान के क्रम में आतिश कुमार सिंह अपर पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में एवं अनुज कुमार सिंह क्षेत्राधिकारी निचलौल के पर्यवेक्षण एवं अखिलेश कुमार सिंह प्रभारी निरीक्षक थाना कोठीभार के कुशल नेतृत्व में आज दिनांक 01.05.2025 को थाना कोठीभार पुलिस टीम चौकी प्रभारी सिसवा बाजार उमाकान्त सरोज,का0 विवेक गौड़ और का0 दीपक यादव द्वारा मु0अ0सं0 136/25 धारा 331(4),305(ए),317(2) बीएनएस से सम्बंधित अभियुक्त रिंकू पुत्र मोहम्मदीन निवासी नौका टोला सिसवा बाजार थाना कोठीभार जनपद महराजगंज उम्र 35 वर्ष के कब्जे से मुकदमा उपरोक्त में 119 बिछिया,तीन सिक्का,एक चैन,एक जोड़ी पायल,एक जोड़ी पाजेब,दो कमरबन्द सफेद धातु चोरी गये माल के साथ नियमानुसार गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही की जा रही है। घटना विवरण के क्रम में दिनांक 26/27.4.2025 को थाना कोठीभार के अंतर्गत मछली मंडी कस्बा सिसवा बाजार में सोने चांदी की दुकान पर चोरी की सूचना मिली थी जिस पर तहरीर व सूचना के आधार पर अभियोग पंजीकृत किया गया था। आरोपी के खिलाफ पहले से थाना कोठीभार में चोरी,यू0पी0 गैगेस्टर एक्ट जैसे आधा दर्जन मुकदमें पंजीकृत हैं।