नाबालिग लड़की का अपहरण करने वाला आरोपी गिरफ्तार

उप संपादक शत्रुघ्न प्रजापति
महराजगंज। पुलिस अधीक्षक सोमेन्द्र मीणा के द्वारा वांछित अभियुक्त की गिरफ्तारी व बरामदगी अपृहृता हेतु दिये गये आदेश के अनुपालन में अपर पुलिस अधीक्षक आतिश कुमार सिंह के निर्देशन में व क्षेत्राधिकारी आभा सिंह के मार्गदर्शन में थाना कोतवाली पुलिस उ0नि0 मु0 शाहिद सिद्दीकी,उ0नि0 कंचन सरोज,हे0का0 प्रभात रंजन सिंह,हे0का0 हरिवंश यादव द्वारा मु0अ0सं0 228/2025 धारा 137(2)/87 बीएनएस से सम्बन्धित नाबालिक अपृहता/पीड़िता को दिनांक 17.05.2025 समय 21.30 बजे महराजगंज रोडवेज बस स्टैण्ड से बरामद किया गया एवं मौके से ही उक्त अभियोग से सम्बन्धित अभियुक्त किशन निषाद पुत्र फूलचन्द निवासी काशीपुर थाना बृजमनगंज जनपद महराजगंज को गिरफ्तार किया गया एवं अभियुक्त उपरोक्त को न्यायालय से रिमाण्ड प्राप्त कर जिला कारागार महराजगंज दाखिल किया गया।