अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर डायट महराजगंज में विभिन्न कार्यक्रमों का किया गया आयोजन

इन्द्रेश कुमार पटेल सहायक ब्यूरो
महराजगंज: जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान महराजगंज के प्राचार्य सतेन्द्र कुमार सिंह के निर्देशन में,वरिष्ठ प्रवक्ता अभिजीत सिंह के संयोजन में एवं अर्जुन शाही प्रवक्ता शारीरिक शिक्षा के द्वारा 21जून 2025 को ग्यारहवें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान महराजगंज में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के अन्तर्गत पोस्टर प्रतियोगिता,रंगोली प्रतियोगिता,निबन्ध प्रतियोगिता एवं योगाभ्यास कार्यक्रम का आयोजन योग सप्ताह के अन्तर्गत 15 जून 2025 से 21 जून 2025 तक जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान महराजगंज में किया गया तथा सोशल मीडिया के माध्यम से इसका व्यापक प्रचार प्रसार किया गया। इस कार्यक्रम में संस्थान के सभी प्रवक्तागण सभी प्रशिक्षु एवं कार्यलयी स्टाफ प्रतिभाग किया।