दामाद को ससुराल वालों ने बनाया बंधक,की पिटाई

उप संपादक पंकज मणि त्रिपाठी
महराजगंज: जनपद के भिटौली थाना क्षेत्र के एक गांव में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। पत्नी से मिलने आए एक युवक को उसके ससुरालवालों ने न केवल बंधक बना लिया,बल्कि उसकी पिटाई भी कर दी। पीड़ित युवक कुशीनगर जिले के नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र का निवासी बताया जा रहा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार,युवक की शादी चार वर्ष पूर्व एक युवती से हुई थी। शादी के कुछ समय बाद ही दोनों के बीच विवाद शुरू हो गया,जिसके चलते युवती अपने मायके आकर रहने लगी। बताया जा रहा है कि वह पिछले चार वर्षों से मायके में ही रह रही थी। पति-पत्नी के रिश्तों में बढ़ती खटास के चलते मामला कोर्ट तक पहुंच गया और तलाक की प्रक्रिया शुरू हो गई। बीते दिन युवक अपनी पत्नी से मिलने के इरादे से ससुराल पहुंचा था। लेकिन पत्नी और उसके परिजनों ने उसे घर में बंधक बना लिया और मारपीट की। इस घटना का एक वीडियो किसी ने बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। गांव वालों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को मुक्त कराया। भिटौली थानाध्यक्ष मदन मोहन मिश्रा ने बताया कि युवक शराब के नशे में था। प्राथमिक इलाज के बाद उसे घर भेज दिया गया है। मामले की जांच की जा रही है और अन्य लोगों के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई की जा रही है। तहरीर मिलने पर विधिक कार्रवाई की जाएगी।