नाबालिग के साथ दुष्कर्म करने वाला आरोपी गिरफ़्तार

ब्यूरो चीफ गोवर्धन गुप्ता
महराजगंज। थाना श्यामदेउरवां में लंबे समय से फरार चल रहे एक नामजद अभियुक्त को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी पर आईपीसी की धारा 69/333 बीएनएस एक्ट के तहत गंभीर आरोप थे। गिरफ्तारी के बाद पुलिस आरोपी को न्यायालय में पेश करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।
पुलिस अधीक्षक सोमेन्द्र मीणा के निर्देशन में चलाए जा रहे अभियान के तहत श्यामदेउरवा थानाध्यक्ष अभिषेक सिंह के नेतृत्व में उनकी टीम ने ग्राम सभा परसा बुजुर्ग से वांछित अभियुक्त अर्जुन सिंह पुत्र कृपाल सिंह उर्फ रामकृपाल सिंह (20 वर्ष) निवासी नगर पंचायत परतावल वार्ड नं० 05 रानी लक्ष्मीबाई नगर को गिरफ्तार किया।
पीड़िता द्वारा दी गई तहरीर के अनुसार आरोपी ने एक नाबालिग लड़की को बहला-फुसलाकर शारीरिक संबंध बनाने का प्रयास किया था। इस मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोपी को नामजद करते हुए केस दर्ज किया गया था जिसके बाद से वह फरार चल रहा था। पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि आरोपी ग्राम सभा परसा बुजुर्ग में छिपा हुआ है जिस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए टीम ने घेराबंदी कर उसे गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार करने वाले टीम में शामिल परतावल चौकी प्रभारी जटाशंकर सिंह,कांस्टेबल राजू कुमार यादव,विनय कुमार गौड़ रहे।