छात्रों और नौजवानों से जन सेवा केंद्र के द्वारा अवैध वसूली में कांग्रेस कमेटी के जिलाध्यक्ष ने डीएम को सौंपा ज्ञापन

उप संपादक शत्रुघ्न प्रजापति
महराजगंज: सोमवार को कांग्रेस कमेटी के जिलाध्यक्ष विजय सिंह के नेतृत्व में जिलाधिकारी को संबोधित ज्ञापन दिया गया। ज्ञापन में कहा गया है कि पूरे जनपद में सहज सेवा केंद्र,जन सेवा केंद्र एवं इन्फोर्मेशन सेंटर के नाम पर छात्रों और नौजवानों से लूट की जा रही है। विजय सिंह का आरोप है कि आनंद नगर स्थित रिद्धि-सिद्धि इन्फोर्मेशन सेंटर द्वारा विगत दिनों एक छात्र से आपार कार्ड आईडी डाउनलोड करने के लिए₹100 मांगा गया,न देने पर जबरन छीन लिया गया। इस तरह की घटनाएं आए दिन पूरे जनपद में हो रहे हैं।जिससे छात्रों द्वारा इस तरह के जाति प्रमाण पत्र,आय प्रमाण पत्र और निवास प्रमाण पत्र,आधार कार्ड,आईडी डाउनलोड कराने पर शोषण का शिकार होना पड़ रहा है। ऐसे में जिलाधिकारी से आग्रह किया गया है की पूरे जनपद में इस तरह के सहज सेवा केदो की लूट को रोकने के लिए व्यापक कदम उठाए जाए। आप द्वारा इस पूरे प्रकरण में बैठक कर रेट लिस्ट तय करके हर सेवा केंद्रों पर लगाया जाए जिससे लूट की मनमानी पर रोक लगा सके।
उक्त दौरान उत्तर प्रदेश कांग्रेस आलोक प्रसाद अध्यक्ष नगर पंचायत आनंद नगर जयप्रकाश लाल शरदेंदु पाण्डेय,कपिल देव शुक्ला हृदय नारायण पांडे सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।