
सुधीर कुमार मिश्रा समाचार संपादक
महराजगंज। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार को हुए आतंकी हमले के खिलाफ देशभर में गुस्सा फूट पड़ा है। जिले के नौतनवा कस्बे में बुधवार को भूतपूर्व सैनिकों ने गांधी चौराहे पर इकट्ठा होकर इस हमले के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन किया। पूर्व सैनिकों ने पाकिस्तान के खिलाफ नारेबाजी की और उसका पुतला जलाकर अपना आक्रोश जताया।
प्रदर्शन के दौरान पूर्व सैनिक नर बहादुर राणा सहित अन्य सैनिकों ने कहा कि आतंकवादियों द्वारा की गई गोलीबारी की घटना”कायराना और शर्मनाक” है। उन्होंने इस हमले की कड़े शब्दों में निंदा की और केंद्र सरकार से आतंकवादियों के खिलाफ सर्जिकल स्ट्राइक जैसी कठोर कार्रवाई की मांग की। राणा ने कहा,”हम प्रधानमंत्री और गृहमंत्री से अपील करते हैं कि आतंकवादियों को सबक सिखाया जाए ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं न हों।” इस प्रदर्शन में बड़ी संख्या में स्थानीय लोग भी शामिल हुए, जिन्होंने आतंकवाद के खिलाफ एकजुटता दिखाई और मारे गए नागरिकों के प्रति संवेदना व्यक्त की।