कानपुर

केस्को विभाग में नया मीटर कनेक्शन लेने के लिए दर दर भटक रहा है उपभोक्ता

Spread the love


मुन्ना अंसारी स्टेट ब्यूरो
कानपुर। कानपुर केस्को विभाग में नया मीटर कनेक्शन के लिए आवेदन करता  उपभोक्ताओं को दर दर भटकना पड़ रहा है कहीं किदवई नगर कहीं फूल बाग का चक्कर लगाना पड़ा।
जानकारी के अनुसार केस्को प्रशासन ने हेल्प डेस्क लगा रखा है परंतु इसके बावजूद उपभोक्ता संतुष्ट नहीं है 1912 फोन भी आए दिन फेल रहता जब पढ़े लिखे लोग परेशान है तो आम अनपढ़ लोगों का क्या हाल होगा।
केस्को एमडी के लाख कोशिशें के बावजूद अवर अभियंता हो या सहायक अभियंता कोई भी अधिकारी कर्मचारी हो घूसखोरी भ्रष्टाचार का सहारा लेकर ही काम को अंजाम देते हैं जबकि केस्को एम डी ने घूसखोरी को बन्द किए जाने के कारण बीस डिवीजन समाप्त कर दिया और हेल्प डेस्क पर उपभोक्ताओं से अपने कार्य करने के लिए सुविधा 1912 पर फोन करने का आदेश जारी कर दिया और काम भी शुरू हो गया परंतु जिस तरीके से काम होना चाहिए नहीं हो रहा है।
बताया जा रहा है कि नया कनेक्शन हेतु फर्स्ट सेकंड थर्ड फोर्थ दो एसडीओ के अंडर में जिम्मेदारी दी गई है इससे उपभोक्ताओं में गंभीर समस्या उत्पन्न हो रही है जैसा की उल्टे सीधे एरिया एसडीओ को दिए गए फर्स्ट में फूल बाग फोर्थ में कल्याणपुर इन एरिया वालों का नया मीटर कनेक्शन का एसडीओ अमित गौड़ कि किदवई नगर में बैठते हैं
दूसरी ओर सेकंड बाबू पुरवा क्षेत्र थर्ड नौबस्ता क्षेत्र का नया कनेक्शन का कार्य फूल बाग सब स्टेशन से होता है श्री आर बी दोहरे फूल बाग में बैठते हैं जबकि इनको किदवई नगर बैठना चाहिए उपभोक्ताओं ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि उल्टे सीधे इलाके में इस वीडियो इसलिए बैठते हैं कि दलालों के माध्यम से नया मीटर कलेक्शन आदि में मोटी रकम वसूल सके। संवाददाता ने इस संबंध में जानकारी लेने हेतु केस्को पी ए टी को उनके मोबाइल नंबर 9839104536 पर दो बार फोन लगाया लेकिन फोन नहीं उठा।
कुछ उपभोक्ता ने नाम छापने की शर्त पर बताया कि घूसखोरी कम नहीं हुई बाल की घूसखोरी बढ़ गई है नया मीटर संबंधित उपभोक्ताओं को अधिक समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Translate »
error: Content is protected !!