
सुधीर कुमार मिश्रा समाचार संपादक
नौतनवा(महराजगंज)। पुलिस अधीक्षक सोमेन्द्र मीना के द्वारा नेपाल राष्ट्र के सीमावर्ती थानो को तस्करी के रोकथाम का सख्त निर्देश दिया गया था जिसके अनुपालन में अपर पुलिस अधीक्षक आतिश कुमार सिंह के कुशल मार्गदर्शन व क्षेत्राधिकारी नौतनवां जय प्रकाश त्रिपाठी व प्रभारी निरीक्षक नौतनवा धर्मेंद्र कुमार सिंह के पर्यवेक्षण में थाना नौतनवा पुलिस उ0नि0 निशान्त कुमार,का0 अनुज सिंह और का0 हिमांशु सिंह द्वारा दिनांक 24.01.2025 को समय 13.35 बजे घटना स्थल बैरियहवा पगडण्डी से मुखबिर द्वारा प्राप्त सूचना के आधार पर गिरफ्तार शुदा 03 अभियुक्त दुर्गेश साहनी पुत्र दयाराम साहनी उम्र 24 वर्ष नि0 आराजी सरकार उर्फ बैरियहवा थाना नौतनवा,अजय कुमार पुत्र चूल्हाई उम्र 25 वर्ष नि0 सुण्डी,थाना-नौतनवा और खुर्शीद अहमद पुत्र शम्सुद्दीन उम्र 19 वर्ष नि0- हरदी डाली थाना-नौतनवा,जनपद-महराजगंज से 03 मोटरसाइकिल हिरो स्पलेण्डर प्लस से कुल 12 बोरी भारतीय जन उर्वरक खाद 03 मोटरसाइकिल व तीन अभियुक्त अन्तर्गत धारा 113 कस्टम अधिनियम में बरामद करते हुए अग्रिम विधिक कार्यवाही किया गया।