संदिग्ध परिस्थितियों विवाहिता की मौत,जांच में जुटी पुलिस

उप संपादक शत्रुघ्न प्रजापति
महराजगंज: जनपद के धानी बाजार में उस समय हड़कंप मच गया। जब 20 वर्षीय महिला ज्योति पत्नी रिंकू की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई। सूचना पर सीओ फरेंदा दीपशिखा वर्मा और नायब तहसीलदार अंकित अग्रवाल मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण कर परिजनों से पूछताछ की।
सूत्रों के अनुसार पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। धानी चौकी इंचार्ज अखिलेश यादव के अनुसार प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का लग रहा है। मृतका के गले पर निशान पाए गए हैं,जिससे संदेह और गहरा गया है।

हालांकि,अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि मौत का सही कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो सकेगा।
बताया जा रहा है कि ज्योति की शादी लगभग एक वर्ष पूर्व रिंकू से हुई थी। शादी के बाद से दोनों पति-पत्नी साथ में रह रहे थे,लेकिन उनकी कोई संतान नहीं थी। घटना के पीछे कारणों को जानने के लिए पुलिस द्वारा परिजनों से लगातार पूछताछ की जा रही है। ससुराल पक्ष से भी पूछताछ की जा रही है और सभी संभावित पहलुओं को ध्यान में रखते हुए जांच की जा रही है। पुलिस ने कहा है कि इस मामले में जल्द ही सच्चाई सामने लाने के लिए हर बिंदु पर गहनता से जांच की जा रही है। फिलहाल क्षेत्र में शोक का माहौल बना हुआ है। जिले के श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत बसहिया खुर्द में रहता था और श्यामदेउरवा चौराहे पर एक इलेक्ट्रॉनिक्स की दुकान चलाता था। वहीं,किशोरी अमृता शर्मा हाल ही में इंटरमीडिएट की परीक्षा उत्तीर्ण कर चुकी थी। बताया जा रहा है कि दोनों के घर आमने-सामने हैं और उनके बीच प्रेम संबंध थे