महिला और 2 बच्चों के उतराते शव देख,दहशत में लोग

राकेश कुमार श्रीवास्तव संवाददाता
सिद्धार्थ नगर: बूढ़ी राप्ती नदी मे शोहरत गढ़ के पास एक महिला और दो बच्चो के शव नदी मे उतराते हुए दिखे लोगो ने पुलिस को सूचना दी मौके पर पहुची पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर आवश्यक कार्यवाही मे जुटी मृतिका की पहचान औरहवा गांव की रहने वाली 30 वर्षीय माया,6 वर्षीय मोनिका व 2 वर्षीय शिवांश के रूप में हुई। पुलिस ने शवो का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज कर जांच मे जुट गयी। जोगिया थानाक्षेत्र के पिपरहवा की रहने वाली माया का 2017 में समय माता थाना चौकी के औरहवा निवासी सचिन चौहान से विवाह हुआ था।
भाई बोला मेरी बहन की हत्या करके नदी में फेंका,दहेज़ के लिए सास ससुर व पति करते थे पिटाई. बीते कल शाम एक कम्बल को लेकर हुई थीं। सास से बहन की आपस में लड़ाई हुई थीं इसी बातो से छुब्ध होकर बहन ने उठाया होगा। ऐसा कदम मृतका का पति गुड़गांव में रहकर वही काम करता था।