Crime Newsठूठीबारी - गड़ौरा बाजार - ईटहियामहराजगंज
ठूठीबारी पुलिस ने पॉस्को एक्ट के आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा

ब्यूरो चीफ गोवर्धन गुप्ता
महराजगंज: पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार जनपद में वांछित वारंटियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के दृष्टिगत एवं अपर पुलिस अधीक्षक के कुशल मार्गदर्शन में व क्षेत्राधिकारी निचलौल के निकट पर्यवेक्षण में थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 74/25 धारा 74,331(4),191(2),191(3),115(2),351(3),352,109(1) भादवि व 7/8 पॉस्को एक्ट अभियुक्त समीर पुत्र नसीरुद्दीन निवासी ग्राम जमुईकला थाना ठूठीबारी कोतवाली जनपद महराजगंज उम्र 20 वर्ष को मुखवीर खास की सूचना पर समय त्वरित कार्यवाही करते हुए कस्बा ठूठीबारी थाना ठूठीबारी जनपद महराजगंज से गिरफ्तार कर अग्रिम विधिक कार्यवाही कर न्यायालय भेजा गया। वारंटी अभियुक्त को उ0नि0 दिव्य प्रकाश,का0 अनूप यादव व का0 रामजनम यादव द्वारा गिरफ्तार किया गया।