महराजगंज
पालिका अध्यक्ष ने जर्ज़र विद्युत पोलों और तारों की समस्या को लेकर अधीक्षण अभियंता से की मुलाक़ात

इंद्रेश कुमार पटेल सहायक ब्यूरो प्रांजल केसरी न्यूज़
महराजगंज: आज नगर पालिका परिषद महराजगंज की अध्यक्ष डॉ. पुष्पलता मंगल ने नगर सीमा क्षेत्र में फैले जर्ज़र विद्युत पोलों और नीचे लटके खतरनाक विद्युत तारों की समस्या को अधीक्षण अभियंता वी.पी.सिंह से मुलाकात की। उन्होंने नगर क्षेत्र में विद्युत व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए समुचित सर्वे कराकर नए विद्युत पोल लगाए जाने एवं पुराने पोलों की मरम्मत हेतु तत्काल कार्यवाही की मांग की। इस अवसर पर निर्मेश मंगल,प्रधान लिपिक बैकुंठनाथ यादव,सभासदगण शेष मणि पटेल,अखिलेश पाण्डेय,महेंद्र गुप्ता,राजू पासवान,बबलू पासवान एवं दीपक कुमार भी उपस्थित रहे।