हाड़ कंपाने वाली ठंड के लिए रहे तैयार


प्रांजल केसरी
दिल्ली। NCR समेत 7 राज्यों में बारिश की चेतावनी बंगाल की खाड़ी में उठे चक्रवाती तूफान ‘दाना’ का प्रभाव पूरे भारत में देखा जा रहा है। इसके कारण ओडिशा और पश्चिम बंगाल में तूफानी हवाओं के साथ भारी बारिश हो रही है,जिससे इन राज्यों का मौसम बिगड़ गया है। भारतीय मौसम विभाग ने तमिलनाडु,आंध्र प्रदेश,झारखंड,छत्तीसगढ़,बिहार,मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश में भी बारिश का अलर्ट जारी किया है। यहां तक कि दिल्ली में भी इस तूफान का असर देखने को मिला है,जहां पिछले दो दिनों से ठंडी हवाएं चल रही हैं।
उत्तर भारत में ठंड का असर पहले से महसूस हो रहा है, और आने वाले दिनों में इसमें और वृद्धि होने की संभावना है। मौसम विभाग ने एक पश्चिमी विक्षोभ (वेस्टर्न डिस्टर्बेंस) के सक्रिय होने की भी संभावना जताई है,जिससे पहाड़ी राज्यों में बर्फबारी हो सकती है।