

इंद्रेश कुमार पटेल संवाददाता
महराजगंज: खाद्य विभाग की टीम मंगलवार की दोपहर घुघली के प्रमुख बाजार में पहुंची। टीम को देखते ही मिठाईयों की दुकानों के शटर गिरने शुरू हो गए। पुरैना,घुघली होते हुए टीम सिसवा की ओर रवाना हो गई। दर्जनों दुकानें अचानक बंद होने से बाजार में अफरा-तफरी का माहौल मच गया। किराना और बेकरी के दुकानदार भी पर्व पर खाद्य विभाग की टीम को लेकर सकते में देखे गए।
सूत्रों के अनुसार खाद्य विभाग की टीम मंगलवार की दोपहर अचानक पुरैना होते हुए घुघली के कस्बा स्थित बाजार पहुंची। टीम को देखकर आनन-फानन में दुकानों पर ताला बंद करना व्यापारियों ने शुरू कर दिया। अधिकतर दुकानें बंद होने के कारण खाद्य विभाग की टीम ने यहां जांच नहीं की।