पुरन्दरपुर
दो बाइक आपस में टकराई,एक घायल


अतुल कुमार श्रीवास्तव संवाददाता
पुरंदरपुर। थाना अंतर्गत मोहनपुर समरधीरा जाने वाली सड़क पर हथियागढ़ मोड़ पर दो बाइक सवार आपस में टकरा गए।
सूत्रों से पता चला स्कूटी सवार को हल्की चोटे आई और वह भागने में सफल रहा जबकि दूसरा बाइक सवार अचेत पड़ा मिला। आसपास लोग संपर्क साधने कि कोशिश कर रहे है कि जल्द से हॉस्पिटल पंहुचा सके।