उत्तर प्रदेशलखनऊ

कनिष्ठ सहायक भर्ती की टंकण परीक्षा 19 दिसंबर को

Spread the love



उप संपादक शत्रुघ्न प्रजापति
लखनऊ। अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने परीक्षा संबधित एजेंसी के चयन के बाद कई भर्ती परीक्षाओं की प्रक्रिया को गति दी है। इस क्रम में मंगलवार को कई परीक्षा का कार्यक्रम जारी किया गया। इसके अनुसार कनिष्ठ सहायक के 1262 पद पर चल रही भर्ती में लिखित परीक्षा के आधार पर शार्ट लिस्ट अभ्यर्थियों की टंकण परीक्षा 19 दिसंबर को होगी। आयोग के परीक्षा नियंत्रक विधान जायसवाल के अनुसार एक्स रे टेक्नीशिन के 382 पद पर चल रही भर्ती के लिए शार्ट लिस्ट अभ्यर्थियों की लिखित परीक्षा का आयोजन 15 दिसंबर को सुबह 10 से 12 बजे तक किया जाएगा। अभ्यर्थियों का प्रवेश पत्र अलग से आयोग की वेबसाइट पर जारी किया जाएगा। इसी क्रम में लेखा परीक्षक व सहायक लेखाकार के 530 पद की भर्ती में शार्ट अभ्यर्थियों की लिखित परीक्षा पांच जनवरी को सुबह 10 से दोपहर 12 बजे तक आयोजित की जाएगी। उन्होंने बताया कि इसके लिए भी प्रवेश पत्र की सूचना आयोग की वेबसाइट पर जारी की जाएगी। दूसरी तरफ दंत स्वास्थ्य विज्ञानी के 288 पद पर भर्ती की लिखित परीक्षा पांच जनवरी को दोपहर तीन से पांच बजे तक की जाएगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Translate »
error: Content is protected !!