पुलिस ने दो वाहन चोर को गिरफ्तार कर जेल भेजा


मुन्ना अंसारी राज्य ब्यूरो
बरगदवा(महराजगंज)। पुलिस अधीक्षक सोमेन्द्र मीना के निर्देशन में व अपर पुलिस अधीक्षक आतिश कुमार सिंह के मार्गदर्शन में तथा क्षेत्राधिकारी नौतनवा जयप्रकाश त्रिपाठी के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष बरगदवा के कुशल नेतृत्व में दिनांक 15.12.2024 को वादी मुकदमा शैलेश यादव पुत्र रामानन्द यादव ग्राम मनिकापुर पो0 मनिकापुर थाना बरगदवा जनपद महराजगंज द्वारा एक किता प्रार्थना पत्र खुद के मोटर साइकिल हीरो एचएफ डीलक्स UP56AH2458 अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर लेने के सम्बन्ध में दाखिल किये जिसके सम्बन्ध थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 183/2024 धारा 303(2) बीएनएस बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया था। आज दिनांक 16.12.2024 को थाना स्थानीय के पुलिस टीम उ0नि0 शिक्षितानन्द गौतम,उ0नि0 अजीत कुमार भारती,हे0का0 अतीक अहमद,हे0का0 सत्यपाल यादव और का0 संदीप मौर्या द्वारा मुखबिर की सूचना पर ग्राम चकरार टोला कनरी से चोरी गयी मोटरसाइकिल न0 UP56AH2458 को अभियुक्तगण पप्पू यादव पुत्र जोखन यादव उम्र 30 वर्ष और दीपक चौहान पुत्र चन्द्रभान चौहान निवासीगण सीहाभार थाना बरगदवा जनपद महराजगंज उम्र करीब 20 वर्ष के कब्जे से बरामद कर व अभियुक्तगण को मौके से गिरफ्तार कर अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए न्यायालय भेजा गया।