सिद्धार्थनगर
नकारात्मक शक्तियों का हरण करती माता तुलसी


राकेश कुमार श्रीवास्तव संवाददाता
सिद्धार्थ नगर। आज रघुवर प्रसाद जायसवाल सरस्वती शिशु मन्दिर इंटर कालेज तेतरी बाजार सिद्धार्थ नगर के बालिका परिसर में कालेज मे अध्ययनरत बहनो द्वारा तुलसी पूजन कार्यक्रम बड़े उत्साह के साथ मनाया गया। जिसमे बहनो ने बड़े ही उत्साह के साथ अपने प्रधानाचार्या के निर्देशन मे पूजन के कार्यो को सम्पन्न कराया।

विद्यालय की प्रधानाचार्या प्रतिमा सिंह बहनो को तुलसी पूजन की विधि और पूजन के परिणाम को बताई,तुलसी पूजन से हमारी नकारात्मक शक्तियां नष्ट हो जाती है इसी के साथ बहनो ने अपने प्रधानाचार्या और शिक्षिकाओं के निर्देशन मे दीप प्रज्जवलित करते हुए तुलसी माता की पूजन की !