वार्षिक रख रखाव का ठेके देने से ही समस्याओं का समाधान सम्भव- कर्नल तेजेन्द्र पाल त्यागी


सुझावों पर जल्द ही कार्य किया जाएगा-नगर आयुक्त
मुन्ना अंसारी राज्य ब्यूरो
गाजियाबाद। सोमवार को नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक से सिविल सोसाइटी यानी आरडब्लूए फेडरेशन गाजियाबाद,फ्लेट ओनर फेडरेशन गाजियाबाद,कोंफड्रेशन ऑफ आरडब्लूए उत्तर प्रदेश (कोरवा-यूपी) लाइन पार आर डब्लू ए आदि के शीर्ष पदाधिकारियों ने मुलाक़ात की। सिविल सोसाइटी के मुखिया कर्नल तेजेन्द्र पाल त्यागी ने नगर आयुक्त से कहा कि नगर निगम एक रख रखाव एजेंसी है। जिसे प्रत्येक वर्ष सड़क रिपेयर,सीवर ब्लोकेज और पथ प्रकाश के रखरखाव के लिए वार्षिक ठेके होने चाहिए। नगर आयुक्त ने बताया कि नालों की सफाई व पथ प्रकाश के लिए वार्षिक रख रखाव ठेका करना वर्तमान मे आईटीएमएस के कारण मुश्किल है। उन्होंने सड़क रिपेयर में वार्षिक रख रखाव के ठेके करने का आश्वासन दिया है।

बैठक में मौजूद लोगों ने वेस्ट मेटीरियल से मेडल्स बनाकर सरकारी स्कूलों में छात्र छात्राओं को देने, वैशाली सेक्टर 6 स्थित तिराहे का नाम“कारगिल विजय चौक”रखे जाने,प्रदूषण नियंत्रण के लिए ट्रेफिक सिग्नल्स लगवाने की,गुलमोहर एंक्लेव में अनाधिकृत रूप से लगने वाले ठेलों की शिकायत,कॉन्टिनेन्टल कार्बन से निकलने वाले वायु प्रदूषण के विरुद्ध एनजीटी में शिकायत करने आदि पर चर्चा की।
नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक ने जल्द ही इन विषयों पर कार्य करने का आश्वासन दिया। नगर आयुक्त ने विस्तार से बायो डाइवरसिटी पार्क,मिया वाकी पद्धिती पर पौधारोपण और वायु प्रदूषण को रोकने के लिए सडको पर छिडकाव,स्मोक गन एवं अन्य उठाए गए महत्वपूर्ण कदमो की जानकारी दी।
बैठक में सिविल सोसाइटी के मुखिया कर्नल तेजिंदर पाल त्यागी, राजेन्द्र नगर से डा मधु सिंह,इंदिरापुरम जोन के अध्यक्ष सभासद अनुज त्यागी,वैशाली से गौरव सेनानी ज्ञान सिंह,क्रॉसिंग रिपब्लिक से प्रीति चन्द्रा,सिटी जोन से संध्या त्यागी,ट्रांस हिंडन एरिया से कैलाश चन्द शर्मा,गुलमोहर एंक्लेव सोसाइटी से गौरव बंसल,इंदिरापुरम से कवि डा आरपी शर्मा और कविनगर जोन से हिमांशु जिंदल आदि मौजूद रहे।