सिद्धार्थनगर
जिलाधिकारी के औचक निरीक्षण से अस्पताल कर्मियो में मची हड़कंप
राकेश कुमार श्रीवास्तव
सिद्धार्थ नगर। मंगलवार की रात्रि जब जिलाधिकारी मोटर साइकिल से बिना सुरक्षा कर्मियों के माधव प्रसाद त्रिपाठी मेडिकल कालेज से संवद्ध अस्पताल में पहुंचे। वहां अस्पताल के इमरजेन्सी कक्ष में कोई नही मिला। उसके बाद अन्य वार्डो में भी जाकर निरीक्षण किए किसी को एहसास नही हुआ। निरीक्षण के बाद मिली खामियो को देख कर सीएमएस और मेडिकल कालेज के प्राचार्य को डांट लगाते हुए हिदायत दी ऐसा कभी दुबारा सुनना नही चाहता हूं। जब कर्मियों को भनक लगी तो दौड़ भाग मचाना प्रारम्भ कर दिए।