दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए महराजगंज से होमगार्ड्स की टीम हुई रवाना

ब्यूरो चीफ गोवर्धन गुप्ता
महराजगंज। दिल्ली विधानसभा चुनाव के दृष्टिगत ड्यूटी
को लेकर आज होमगार्ड कमांडेंड विंध्याचल पाठक द्वारा होमगार्ड्स को बस से रवाना किया।
बातचीत के दौरान कमांडेंड विंध्याचल पाठक ने बताया कि महराजगंज से दिल्ली विधानसभा चुनाव ड्यूटी में जाने वाले 120 होमगार्ड्स की ब्रीफिंग करने के उपरांत तीन बसों में बैठाकर बस डिपो से हरी झंडी दिखाकर दिल्ली केंद्रशासित प्रदेश हेतु रवाना किया गया है। जिसमे इनकी ड्यूटी साउथ ईस्ट दिल्ली,सरिता विहार में लगाई जाएगी। यह होमगार्ड जवान 5 फरवरी को होने वाले मतदान को सकुशल संपन्न कराने के बाद 6 फरवरी को अपने जिले में वापसी करेंगे। चुनाव ड्यूटी को देखते हुए चुस्त-दुरुस्त होमगार्ड को ही भेजा गया है।
इस अवसर पर रजत कुमार सिंह जिला कमांडेंट सहायक,वरिष्ठ सहायक राजेश्वर दुबे,सदर कंपनी कमांडर जयराम पटेल,बीओ रामचंद्रकेश्वर,तारकेश्वर मणि त्रिपाठी सहित आदि उपस्थित रहे।